कलेक्टर मुख्यमंत्री बाल कोविड सेवा योजना के हितग्राहियों से मिले
सागर
आप अच्छे से अच्छी पढ़ाई कर कलेक्टर, डॉक्टर, इंजीनियर बनें। उक्त विचार कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने मुख्यमंत्री बाल कोविड सेवा योजना के अंतर्गत हितग्राहियों से चर्चा करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर महिला बाल विकास अधिकारी श्री भरत सिंह राजपूत सहित अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने आज कलेक्टर कक्ष में मुख्यमंत्री बाल कोविड सेवा योजना के हितग्राहियों से चर्चा करते हुए कहा कि आपकी सभी समस्याओं का निदान किया जाएगा। आप पूरे मनोयोग से पढ़ाई करें और डॉक्टर, इंजीनियर बनें।
उन्होंने संबंधित हितग्राहियों से उनके परिवार के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की एवं शैक्षणिक अध्ययन की जानकारी लेते हुए कहा कि आप अच्छे से अच्छी पढ़ाई करें आपके लिए और उचित मार्गदर्शन हेतु सभी प्रकार के नोट्स भी उपलब्ध कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री बाल कोविड सेवा योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को 21 वर्ष की आयु पूरी करने तक 5000 रू. प्रति माह मध्य प्रदेश शासन के द्वारा प्रदान किए जाते हैं जबकि प्रधानमंत्री केयर्स बाल योजना के अंतर्गत प्रत्येक हितग्राही के बैंक खाते में 10 लाख रुपए की राशि हस्तांतरित की गई है जिसके माध्यम से प्रत्येक हितग्राही को पेंशन के रूप में 5500 रुपए प्रति माह मिलते हैं और 23 वर्ष आयु होने के पश्चात 10-10 लाख की राशि प्राप्त होगी।