सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहाडी मे तीन साल से ताले में कैद एक्स-रे मशीन, जांच से वंचित मरीज संबंधी समाचार पत्र में प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित करने के पश्चात अब वैकल्पिक व्यवस्था की जाकर विजयराघवगढ़ में पदस्थ एक्स-रे टेकनीशियन की सप्ताह में दो दिवस दिन गुरुवार एवं शुक्रवार हेतु ड्यूटी लगाई गई है।
कटनी
कलेक्टर श्री प्रसाद प्रकाशित खबर पर कार्यवाही के निर्देश दिये जाने के पश्चात मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अवगत कराया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाडी में एक्स-रे मशीन 100एमए प्राप्त हुई थी। कंपनी व्दारा एक्स-रे मशीन का इंस्टालेशन 13 अक्टूबर 2021 को किया गया था। इंस्टालेशन पश्चात एक्स-रे मशीन की टेकनीशियन श्रीमति अमृता तिवारी व्दारा कार्य किया गया था किन्तु उनके बार-बार अवकाश पर चले जाने के कारण एक्स-रे मशीन की सुविधा वर्तमान में बंद है।
सी.एम.एच.ओ ने अवगत कराया कि जिले के प्रत्येक ब्लाक में एक-एक एक्स-रे टेकनीशियन है। जिसके कारण किसी भी टेकनीशियन की वैकल्पिक व्यवस्था के तहत टेकनीशियन उपलब्ध नही कराया जा सका। श्रीमति अमृता तिवारी एक्स-रे टेकनीशियन का चाईल्ड केयर अवकाश 23 दिसंबर 2023 को समाप्त हो रहा है। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत इस कार्यालय व्दारा श्री सुनील वर्मा एक्स-रे टेकनीशियन विजयराघवगढ़ की दो दिवस दिन गुरुवार एवं शुक्रवार की ड्यूटी लगाई गई है।