संचालनालय, महिला एवं बाल विकास म.प्र शासन के निर्देशानुसार परियोजना कार्यालय मझौली के 257 आंगनबाड़ी केन्द्र एवं सिहोरा के 188 केन्द्रों में विश्व स्तनपान सप्ताह 2022 का आयोजन किया जा रहा है।
मझौली
जिसकी थीम है “स्तनपान के लिए कदम बढाये, शिक्षित करें और समर्थन करें”। कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर परियोजना अधिकारी श्री इन्द्र कुमार साहू एवं समस्त पर्यवेक्षकों के मार्गदर्शन में सभी वार्ड, ग्रामों में नारे लेखन का कार्य किया गया। उक्त कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर किशोरी बालिकाओं द्वारा पोस्टर प्रदर्शित किये गये जिनमें “माँ का दूध अमृत समान”, “06 माह तक केवल स्तनपान”, “स्तनपान सिर्फ मॉ की नहीं पिता की भी जिम्मेदारी” आदि का उल्लेख किया गया। साथ ही वार्ड, ग्रामों में रैली का आयोजन किया गया जिसमें समस्त पर्यवेक्षकों, आंगनबाडी कार्यकर्ता, गर्भवती, धात्री, किशोरी बालिका एवं अन्य महिला पुरूष प्रतिभागी रहे। रैली के दौरान गानों के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया गया।