मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी मझौली डॉ दीपक गायकवाडजी के मार्गदर्शन में
मझौली जबलपुर
आज दिनांक 08.09.2023 को विकास खंड मझौली(जबलपुर) अंर्तगत कार्यरत समस्त आशा कार्यकर्ता का राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस,अनीमिया मुक्त भारत एवं U-win पोर्टल के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया, आयोजित कार्यशाला में उपस्थित आशा कार्यकर्ता और आशा सुपरवाइजर को एनडीडी,AMB के साथ साथ यू विन पोर्टल में प्री रजिस्ट्रेशन के संबंध में विस्तृत मार्गदर्शन दिया गया। जिसमें बीसी एम अरविंद पाठक एवं सौरभ दहायत डीईओ एवं समस्त सुपरवाइजर एएनएम उपस्थित रहे।