माय भारत ने युवाओं को दी शासकीय योजनाओं की जानकारी
कटनी –
भारत सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ युवाओं तक पहुंचाने के उद्देश्य से “मेरा युवा भारत” (माय भारत) कटनी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री कौशल केंद्र में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। यह कार्यक्रम युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित किया गया।
कार्यशाला का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। अतिथियों का स्वागत करने के बाद, जिला युवा अधिकारी कीर्तिका कुहर ने युवाओं को कार्यशाला के उद्देश्य से अवगत कराया। केंद्र संचालक वेद प्रकाश परौहा ने प्रोजेक्टर के माध्यम से युवाओं को पीएम मुद्रा योजना के बारे में विस्तार से बताया, जिसका लक्ष्य गैर-कृषि क्षेत्रों के सूक्ष्म और लघु उद्योगों को 10 लाख रूपये तक का ऋण प्रदान करना है। उन्होंने डिजिटल इंडिया इनिशिएटिव पर भी जानकारी दी, जिसका उद्देश्य ऑनलाइन बुनियादी ढांचे के जरिए नागरिकों को सरकारी सेवाएं इलेक्ट्रॉनिक रूप से उपलब्ध कराना है।
संस्थान के विषय विशेषज्ञ दीपभान चौबे ने कौशल भारत मिशन (पीएमकेवीवाई) के तहत युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण देकर रोजगार और उद्यमिता के अवसर पैदा करने पर जोर दिया। उन्होंने पीएम विश्वकर्मा योजना के बारे में भी बताया, जिसके तहत पारंपरिक कारीगरों और हस्तशिल्पियों को प्रशिक्षण, 500 रूपये का दैनिक भत्ता और 15 हजार रूपये की टूलकिट प्रदान की जाती है। इसके अलावा, उन्होंने स्टैंड-अप इंडिया योजना, पीएम उज्ज्वला योजना और नशा मुक्त भारत अभियान जैसी अन्य महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला।
कार्यशाला के अंत में, अतिथियों ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशंसा पत्र प्रदान किए। इस कार्यक्रम में श्रवण कुमार सिंह, अमर रैदास, कुणाल गौतम, बृजमोहन दहिया, दीपिका गोस्वामी, राहुल बर्मन (पीटीएस) और मनोज अहिरवाल (एमटीएस) सहित 60 से अधिक युवाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। अंत में, मेरा युवा भारत कटनी के लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक राजकुमार अग्रवाल ने सभी अतिथियों, संस्थान के पदाधिकारियों और उपस्थित युवाओं का आभार व्यक्त किया।