निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के तत्वावधान में जिला शिक्षा केन्द्र जबलपुर द्वारा संयुक्त संचालक लोक शिक्षण डॉ. आर. के स्वर्णकार के निर्देशन में कार्यशाला का आयोजन प्रांतीय शिक्षा महाविद्यालय जबलपुर में किया गया ।
जबलपुर
बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य अनुराग पाण्डेय के मुख्यातिथ्य में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ राष्ट्रगान व सरस्वती पूजन के साथ हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों सी. डब्ल्यू. सी. अध्यक्ष जिला जबलपुर यशवेन्द्र कांगले, पूर्व अध्यक्ष मनीष पाण्डेय सहायक संचालक, संयुक्त संचालक कार्यालय जबलपुर डी. के. खरे, जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बाल अधिकारों व उनके संरक्षण पर विस्तृत प्रकाश डाला।
जिला परियोजना समन्वयक योगेश शर्मा ने सभी अतिथियों का शॉल, श्रीफल, मोमेन्टों व तुलसी का पौधा भेंटकर अभिनंदन किया। निःशुल्क और बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम की विस्तृत व्याख्या ए.पी.सी. प्रेमनारायण तिवारी ने की। मुख्य अतिथि ने कार्यशाला में उपस्थित सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी जिला परियोजना समन्वयक, ए.पी.सी. बी.आर.सी.सी. बी.ए.सी. व जनशिक्षकों का प्रश्नमंच आयोजित कर निराकरण प्रस्तुत किया। अंत में कार्यशाला में आये हुए सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन ए.पी.सी. घनश्याम बर्मन ने किया।