नगर पालिक निगम तथा योजना एवं वास्तुकला विद्यालय भोपाल द्वारा शहरी गतिशीलता रणनीति के विभिन्न बिंदुओं पर की गई चर्चा
कटनी –
कटनी में शहरी गतिशीलता रणनीति (अर्बन मोबिलिटी प्लानिंग ) हेतु महापौर श्रीमती प्रीति सूरी तथा कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला के दौरान निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे, श्री राहुल पाण्डेय यातायात प्रभारी , श्री शैलेश गुप्ता उपायुक्त नगर पालिक निगम कटनी, कार्यपालन यंत्री श्री सुधीर मिश्रा, सहायक यंत्री सुनील सिंह, योगेश पवार सी.ओ.ओ.लोक परिवहन , अनिल जायसवाल, आदेश जैन ,उपयंत्री अश्वनी पाण्डेय, संजय मिश्रा , जेपी.सिंह बघेल, मृदुल श्रीवास्तव, शैलेंद्र प्यासी, श्रीमती मोना करेरा, योजना एवं वास्तुकला विद्यालय भोपाल (एस.पी.ए.) भोपाल के प्रोफेसर डॉ मयंक दुबे एवं एम.प्लान (ट्रांसपोर्ट प्लानिंग एंड लॉजिस्टिक मैनेजमेंट) कार्यक्रम के 12 स्नातकोत्तर छात्रों की एक टीम की उपस्थिति रही ।
ज्ञातव्य हो कि योजना एवं वास्तुकला विद्यालय भोपाल (एस.पी.ए.) भोपाल के प्रोफेसर डॉ मयंक दुबे एवं एम.प्लान (ट्रांसपोर्ट प्लानिंग एंड लॉजिस्टिक मैनेजमेंट) कार्यक्रम के 12 स्नातकोत्तर छात्रों की टीम ने 12 जुलाई सें 18 जुलाई 2025 तक कटनी शहर के लिए शहरी गतिशीलता रणनीति पर एक सप्ताह का सफलतापूर्वक आयोजन नगर निगम के सहयोग से किया गया।
योजना एवं वास्तुकला विद्यालय की टीम ने कटनी शहर की अर्बन मोबिलिटी पर पी.पी.टी के माध्यम से प्रेजेंटेशन दिया ।जिसमें कोर एरिया सर्कुलेशन और चुनौतियां , यातायात भीड़ को प्रबंधित करने, पैदल यात्री स्थान में सुधार सडक डिजाइन सडक सुधार करना परिवहन के लिए नई सड़कों, फ्लाई ओवर, पार्किंग प्रबंधन, टर्मिनल डिपो, माल ढुलाई , बसों एवं ई-रिक्शा के लिए मार्ग , बस स्टॉप एवं लास्ट माइल कनेक्टिविटी, रोड सेफ्टी के अंतर्गत जंक्शन में सुधार इत्यादि विषयों पर अपने अध्ययन कर सुझाव दिये गये।
स्कूल ऑफ प्लानिंग आर्किटेक्चर भोपाल के प्रोफेसर मयंक दुबे एवं एम.प्लान (ट्रांसपोर्ट प्लानिंग एंड लॉजिस्टिक मैनेजमेंट) कार्यक्रम के स्नातकोत्तर छात्रों द्वारा कटनी शहर के लिए सड़क डिजाईन चौराहों में सुधार सार्वजनिक परिवहन मार्ग,पार्किंग रणनीति, नई बुनियादी संरचना माल ढुलाई और रसद प्रबंधन और नागरिकों के लिए गतिशीलता समाधान हेतु योग्य सुझाव तैयार किये गये है जिससे कटनी शहर के लिए निकट भविष्य में एक व्यापक गतिशीलता योजना (सी.एम.पी.) तैयार करने के लिए एक विजन दस्तावेज तैयार किया जायेगा।
कार्यशाला के दौरान कलेक्टर श्री यादव द्वारा किन्हीं दो लोकेशन पर फुटपाथ बनाने एवं पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये है। इसके अतिरिक्त नगर निगम की तकनीकी टीम को कैपेसिटी बिल्डिंग हेतु अन्य शहरों में अध्ययन के लिए भेजे जाने के निर्देश दिये गये । बैठक में महापौर श्रीमती सूरी द्वारा शहर के चौराहों को व्यवस्थित करने पार्किंग व्यवस्था, प्रियदर्शनी बस स्टैंड को व्यवस्थित कर पी.पी.पी. मॉडल पर निर्माण करने का सुझाव भी प्रदान किया गया ।
कार्यशाला में आयुक्त नगर निगम द्वारा कटनी- शहडोल रोड पर कनेक्टिविटी हेतु रिंग रोड बनाने एवं भारी वाहनों के लिए क्षेत्रीय बस स्टैण्ड खिरहनी क्षेत्र में बनाये जाने के भी सुझाव प्रदान किये गये।