जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जयति सिंह की अध्यक्षता में आज विकासखण्ड जबलपुर के ग्राम पंचायत हिनौतिया भोई के सामुदायिक भवन में दुग्ध उत्पादक एवं प्रोसेसिंग के लिए कार्यशाला आयोजित की गई।
जबलपुर
कार्यशाला में म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत गठित स्व-सहायता के ऐसे परिवार जो दुग्ध उत्पादन गतिविधियों से जुड़े हुए हैं अथवा नवीन सदस्य जुड़कर अपनी आजीविका का साधन बनाना चाहते हैं की प्रशिक्षण सह आयोजित कार्यशाला में संबंधित विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती सिंह ने दुग्ध उत्पादक किसानों से दुग्ध उत्पादन लागत, बाजार व्यवस्था एवं दुग्ध के सह उत्पादों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त भी की।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने किसानों को दुग्ध उत्पादन से अधिक से अधिक लाभ कमाकर आमदनी बढ़ाने के लिए दुग्ध उत्पादकों का समूह बनाने के साथ दूध से बनने वाले विभिन्न उत्पाद जैसे- घी, पनीर, दही इत्यादि गतिविधियों से जुड़ने तथा स्व-सहायता समूह से जुड़े हुए परिवारों को सी.सी.एल. से ऋण लेकर अधिक से अधिक दुधारू पशु खरीदकर दुग्ध उत्पादन गतिविधि को बढ़ाने के सुझाव दिए गए ।
इसी क्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सांची दुग्ध संघ के द्वारा सांची दुग्ध संघ अंतर्गत चलाई जा रही दुग्ध उत्पादकों से संबंधित योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई । कार्यशाला में हिनौतिया, बल्हवारा, ड़ुंडी के स्व-सहायता समूह की दीदियां एवं ग्रामीण जन तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।