कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 2.0 की सफलता के लिये सभी जिला अधिकारियों की कार्यशाला मानस भवन में आयोजित की गई
जबलपुर
इस दौरान कलेक्टर ने सीएम जन सेवा अभियान के सभी घटकों के बारे में विस्तार से जानकारी देकर उनके निराकरण करने की प्रक्रिया को बताया। कार्यशाला में सीएम जन सेवा के घटकों में प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिये संबंधित विभाग के अधिकारी ने प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। कलेक्टर ने कहा कि चूंकि जन सेवा के सभी घटक आम जन के कल्याण से जुड़े है अत: सभी पात्र व्यक्तियों के आवेदन प्राप्त करें और उनका निराकरण करें इसके लिये शिविर लगायें, सभी कलस्टर अधिकारी अपने कार्य क्षेत्र के अंतर्गत् आने वाले ग्राम पंचायतों के आवेदन व जनपद पंचायत अपने जनपद से प्राप्त आवेदनों की संख्या व निराकरण की स्थिति एक्सल शीट में देने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि सीएम जन सेवा से जुड़े सभी घटक जन कल्याण से संबंधित हैं अत: इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न करें। कार्यशाला के दौरान सभी अधिकारियों से कहा कि वे अपने लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करें। कार्यशाला के दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जयति सिंह, नगर निगम कमिश्नर श्री स्वप्निल वानखेड़े व एडीएम श्रीमती मिशा सिंह सहित सभी अधिकारी उपस्थित थे।