नई दिल्ली: योग गुरु बाबा रामदेव ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है
नई दिल्ली
बाबा रामदेव ने महिलाओं के पहनावे पर टिप्पणी की| उन्होंने कहा, ’’ महिलाएं कुछ भी न पहनें तो भी अच्छी लगती हैं|…बच्चों को कौन कपड़े पहनता है| औरतें कपड़े न पहने तो भी अच्छी लगती हैं।
रामदेव ने कहा, ’’महिलाएं साड़ियों में अच्छी लगती हैं, वह सलवार सूट में अच्छी लगती हैं, और मेरे विचार में वह बिना कुछ पहने भी अच्छी दिखती हैं।
महाराष्ट्र के ठाणे में एक आयोजित कार्यक्रम में रामदेव बोल रहे थे। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस और शिंदे गुट के सांसद श्रीकांत शिंदे मौजूद रहे।
रामदेव ने कहा कि, ’’महिलाएं साड़ियों में अच्छी लगती हैं, वे सलवार सूट में अच्छी लगती हैं, और अगर कपड़े न पहने तो और भी अच्छी लगती हैं| अब तक लोग लोक लज्जा के लिए पहन लेते है…| बच्चों को कौन कपड़े पहनता था पहले| …हम तो 8-10 साल तक ऐसे ही नंगे घूमते रहते थे
रामदेव ने अमृता फडणवीस की खूब तारीफ की| उन्होंने कहा, अमृता फडणवीस को युवा बने रहने का इतना जुनून है कि मुझे लगता है कि वह कभी भी 100 साल की बूढ़ी औरत नहीं होंगी। क्योंकि वे बहुत हिसाब से अन्न खाती हैं। खुश रहती हैं, जब देखों वे बच्चों की तरह मुस्कुराती रहती हैं। अमृता फडणवीस के चेहरे पर जिस तरह की मुस्कान है, मैं सबके चेहरे पर वैसी ही मुस्कान देखना चाहता हूं।