मंदिर मार्ग में स्थित दुकान से परेशान महिलाएं उतरीं सड़कों पर, बोलीं– अब और नहीं सहेंगे नशे का ज़हर
मझौली रानीताल
मझौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रानीताल गांव में आज उस समय हंगामा मच गया, जब दर्जनों महिलाओं ने एकजुट होकर गांव में स्थित शराब दुकान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। महिलाओं ने लाठी-डंडों से दुकान पर हमला किया और दुकान को तुरंत बंद करने की मांग की।
प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं का कहना है कि यह शराब दुकान न केवल उनके घरों के बेहद पास है, बल्कि यह मंदिर जाने के एकमात्र रास्ते पर स्थित है। जिससे महिलाओं और बच्चों को शराबियों की हरकतों का प्रतिदिन सामना करना पड़ता है। महिलाओं का आरोप है कि उनके पति भी शराब की लत के शिकार हो चुके हैं, जिससे घरेलू कलह और आर्थिक तंगी बढ़ती जा रही है।
ग्रामीणों का आरोप है कि शराब माफिया इलाके में सक्रिय हैं, जो आसपास के कई गांवों में पेकारी कर अवैध शराब की बिक्री कर रहे हैं। इससे क्षेत्र में नशाखोरी तेजी से फैल रही है।
महिलाओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस दुकान को बंद नहीं किया गया, तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगी। फिलहाल मौके पर पुलिस बल तैनात है और स्थिति नियंत्रण में बनी हुई है।
प्रशासन की चुप्पी पर सवाल
स्थानीय लोगों ने प्रशासन की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि कई बार शिकायतें देने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे नाराज होकर महिलाओं को स्वयं आगे आना पड़ा।