भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति और काले कारनामों से दुखी होकर BJP के दिग्गज नेता होंगे मई के महीने में कांग्रेस में शामिल
मध्यप्रदेश
1.- राजनीति के संत कहे जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कैलाश जी जोशी के सुपुत्र पूर्व मंत्री दीपक जोशी देवास थामेंगे कांग्रेस का दामनl
2.- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी जी के भांजे पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ग्वालियर,
भाजपा का साथ छोड़कर थामेंगे कांग्रेस का दामनl
3.- केपी यादव सांसद गुना, जिन्होंने ग्वालियर के महाराज ज्योतिदित्य सिंधिया को हरा कर पूरे देश में हलचल मचा दी थी… भाजपा छोड़ कर थामेंगे कांग्रेस का हाथl
4.- इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 एवं बदनावर से भाजपा को जीत दिलाने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता भैरों सिंह शेखावत कांग्रेस में होंगे सम्मिलितl
5.- इंदौर के वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व विधायक सत्यनारायण सत्तन भाजपा की रीति नीति से दुखी होकर होंगे कांग्रेस में सम्मिलितl
6.- पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री गौरीशंकर शेजवार के सुपुत्र मुदित शेजवार सांची होंगे कांग्रेस में सम्मिलित l