दस फिट का कमरा, बीस फिट की सड़क पर अवैध कब्जा; प्रशासन मौन
मझौली —जबलपुर
नगर परिषद मझौली के मेन मार्केट में अतिक्रमण का आलम यह है कि कई जगह दुकानदारों ने 10 फिट का कमरा बनाकर 20 फिट चौड़ी सड़क पर कब्जा कर रखा है। इससे न सिर्फ यातायात बाधित हो रहा है, बल्कि पैदल चलने वालों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासी रमेश चौबे बदला हुआ नाम का कहना है, “सड़क तो अब नाम की रह गई है, जगह-जगह दुकानों के आगे कब्जा कर शेड और कमरे बना दिए गए हैं।”
वहीं व्यापारी सुनील गुप्ता ने बताया, “हमने कई बार नगर परिषद से अतिक्रमण हटाने की मांग की, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ नोटिस देकर बात खत्म कर दी जाती है।”
संदीप पटेल जो रोज़ाना इस मार्ग से गुजरते हैं, का कहना है, “स्कूल टाइम पर तो हालत और खराब हो जाती है, बच्चे और महिलाएं सड़कों के किनारे से भी नहीं निकल पाते।”
स्थानीय दुकानदारों में से कुछ का मानना है कि प्रशासन की ढिलाई और राजनीतिक दबाव के कारण ही यह अवैध कब्जा वर्षों से कायम है। रेखा तिवारी ने कहा, “यहां हर त्योहार और बाजार वाले दिन जाम लगना आम बात है, लेकिन नगर परिषद सिर्फ आश्वासन देती है।”
नागरिकों का कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो आने वाले दिनों में स्थिति और गंभीर हो सकती है।