नगर मझौली में आम रास्तों पर अवैध कब्ज़े की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है।
मझौली (जबलपुर)
नागरिकों का कहना है कि यह कब्ज़े न केवल आमजन के आवागमन में बाधा बन रहे हैं, बल्कि सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर भी गंभीर संकट खड़ा कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि नगर परिषद कार्यालय मझौली में कार्यरत अधिकारी–कर्मचारी शिकायतों के बावजूद ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। कई बार मौखिक व लिखित शिकायतें दर्ज होने के बावजूद अतिक्रमण जस का तस बना हुआ है।
आम नागरिकों की परेशानी आम रास्ते संकरे हो गए हैं, जिससे वाहन व पैदल यात्रियों को खतरा रहता है।
स्कूल जाने वाले बच्चे और बुजुर्ग सबसे अधिक प्रभावित हैं।
नाली और सड़क पर कब्ज़े की वजह से बरसात में पानी भर जाता है।
प्रशासन की चुप्पी पर सवाल
नागरिकों का कहना है कि जब नगर परिषद के पास अतिक्रमण हटाने की पूरी शक्ति और कानूनी अधिकार मौजूद हैं, तो आखिर क्यों कार्रवाई नहीं हो रही? क्या यह मिलीभगत का मामला है या फिर अधिकारियों की उदासीनता?
आम नागरिकों ने की मांग कि_अविलंब आम रास्ते से अतिक्रमण हटाया जाए।
जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए।
नगर परिषद को समयबद्ध कार्रवाई कर सार्वजनिक सूचना जारी करनी चाहिए।