सितंबर से मिलेगा संशोधित अनुपात में राशन
कटनी
– भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में सम्मिलित जिले के पात्र परिवारों को माह सितंबर से वितरण किये जाने वाले गेहूँ के आवंटन में वृद्धि की गई है। जिसके बाद अब हितग्राहियों को संशोधित अनुपात में राशन मिलेगा।
जिला आपूर्ति अधिकारी सज्जन सिंह परिहार ने बताया कि अंत्योदय अन्न योजना के परिवार को अब प्रति माह 25 किलोग्राम गेहूं और 10 किलोग्राम चावल (कुल 35 किलोग्राम) मिलेगा। वहीं प्राथमिकता श्रेणी के परिवारों को प्रति सदस्य को 3 किलोग्राम गेहूं और 2 किलोग्राम चावल (कुल 5 किलोग्राम) दिया जाएगा।
श्री परिहार ने सभी पात्र हितग्राहियों से अपील की है कि वे सितंबर से निर्धारित नए अनुपात के अनुसार ही अपना राशन प्राप्त करें।