जहां एक ओर भाजपा सरकार हर गली हर मोहल्ले हर वार्ड में नगर में विकास यात्रा निकाल रही है विकास का ढिंढोरा पीट रही।
मझौली
हम आपको बता दें कि अभी गर्मी की शुरुआत ही नहीं हुई कि नगर में जल सप्लाई बंद होने का सिलसिला जारी हो गया।
वहीं दूसरी ओर विगत कई वर्षों से नगर मझौली में जल सप्लाई का कोई टाइम टेबल नहीं है ना ही यहां पर नियमित जल सप्लाई दी जा रही है।
बावजूद इसके नगर की जनता से जलकर नियमित लिया जाता है हम आपको बता दें कि नगर परिषद कार्यालय द्वारा जल सप्लाई बंद होने की कोई सूचना कभी भी जारी नहीं की जाती ना ही यहां पर कोई जल सप्लाई का टाइम निष्पक्ष तरीके से किया गया है जिससे जल समस्या के लिए जनता सजग और जागरूक रह सके ।
नगर में हर आए दिन जल संकट बना रहता है बावजूद इसके नगर में जनप्रतिनिधि एवं आल्हा अधिकारी विकास का ढिंढोरा पीटते नजर आ रहे हैं। हर गली हर चौराहों में लगा विकास यात्रा का फ्लेक्स बैनर पोस्टर आप देख सकते हैं नगर की गली गली में लगे मिल जाएंगे आपको बावजूद इसके नगर में हो रही समस्याओं का समाधान करने वाला कोई नजर नहीं आ रहा । हम आपको बता दें कि नगर परिषद मझौली में समस्या लगातार बनी हुई है।
मुख्यमंत्री जी बड़ी-बड़ी घोषणाएं करते हैं घर-घर टोटी वाले नल से पानी पहुंचाया जाएगा । बावजूद इसके यहां जमीनी हकीकत कुछ और नजर आ रही है यहां जल सप्लाई आए दिन बंद रहती है ।
यहा भाजपा सरकार में मंत्री रह चुके पाटन विधायक अजय विश्नोई जो की तत्कालीन विधायक होते हुए भी यहा पर यह समस्या लगातार बनी हुई।
हम आपको बता दें कि नगर परिषद उपाध्यक्ष सुनील कुमार सोनकर उर्फ गामा जो की वार्ड क्रमांक 10 में स्थाई निवास करते हैं।
उन्ही के दरवाजे पर जल सप्लाई लाइन पर छेद करके पानी भरते नजर आ जाएंगी मुहल्ले की जनता।