नगर परिषद मझौली के वार्ड क्रमांक 9 और 10 के रहवासी इन दिनों तीव्र जल संकट का सामना कर रहे हैं।
मझौली जबलपुर
क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से नलजल सप्लाई पूरी तरह बंद है, जिससे आमजन, खासकर महिलाएं, बुजुर्ग और छोटे बच्चे बेहद परेशान हैं।
नलों से नहीं टपक रही एक बूंद पानी:
रोजमर्रा की जरूरतों जैसे पीने, खाना बनाने, शौचालय, सफाई आदि के लिए पानी उपलब्ध न होने से स्थानीय लोगों को निजी टैंकर या कुओं पर निर्भर रहना पड़ रहा है।
स्थानीय नागरिकों की नाराजगी:
तीन दिन हो गए, नगर परिषद से कोई कर्मचारी देखने तक नहीं आया। वारिस में बच्चों को संभालना मुश्किल हो गया है।
रेणु साहू,
हम रोज सुबह लाइन में टंकी या बोर के पास खड़े रहते हैं। जब फोन करते हैं तो जवाब मिलता है – ‘देखते हैं’।
रामनरेश यादव,
प्रशासनिक लापरवाही या तकनीकी खराबी?
नगर परिषद की ओर से न तो कोई सूचना जारी की गई और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई। जनप्रतिनिधियों व पार्षदों से संपर्क करने के बाद भी समाधान नहीं मिला
जनता की मांग:
1. वार्ड 9 और 10 में जल आपूर्ति व्यवस्था को तत्काल बहाल किया जाए।
2. जब तक आपूर्ति सुचारु नहीं होती, तब तक टैंकर से वैकल्पिक जल व्यवस्था की जाए।
3. जल संकट के कारणों की जांच कर लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए।