सतना शहर के कोलागाव थाना अंतर्गत बाईपास स्थित आज सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब दो युवक नहर की तेज बहाव में बह गए
सतना से अवध गुप्ता
नए साल की खुशियां मातम में बदल गई, घटना ट्रांसपोर्ट नगर के पास से गुजरने वाली बाड़ सागर की पूर्वा नहर की है, दरअसल दोनों युवक ट्रांसपोर्ट नगर के पास टायर पंचर की दुकान चलाते थे। जो मूलतः बिहार के बैसाली जिले के रहने वाले थे। और सतना में कई वर्षों से रह रहे थे। आपको बता दें दोनों युवक मालिक कर्मचारी थे, कर्मचारी मो. कादिर और दुकान मालिक मो. समशेर आज सुबह नहर में नहा रहे थे, तभी कर्मचारी कादिर का पैर फिशल गया और गहरे पानी मे डूबने लगा, जिसे बचाने के मालिक समशेर नहर में कूद गया और दोनो नहर के तेज बहाव में बह गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोलगवां पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने शहर में बहे दोनों युवकों की तलाश शुरू की। सर्चिंग के दौरान समसेर निवासी बिहार का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि कादिर के शव की तलाश जारी है।