पंचायत चुनाव उत्तरार्ध :-मतदान केंद्रों पर पहुँचे मतदान दल
जबलपुर
पंचायत उपचुनाव उत्तरार्ध – 2022 में गुरूवार 5 जनवरी को होने वाले मतदान के लिये जिला प्रशासन ने तैयारी पूर्ण कर ली है। जिला निर्वाचन कार्यालय स्थानीय निर्वाचन के अनुसार इस उपचुनाव में पंच के 23, सरपंच के एक तथा जनपद सदस्य के एक रिक्त पद हेतु सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा।
जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार मतदान हेतु 16 ग्राम पंचायतों में 31 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। सभी 31 मतदान केंद्रों पर मतदान दल को पहुंच चुके हैं। सरपंच एवं जनपद सदस्य का चुनाव के लिये मतदान ईव्हीएम से होगा जबकि पंचों के लिये मतदान में मतपत्र से वोट डाले जायेंगे। पंच पद के लिये डाले गये मतों की गणना मतदान के तुरंत बाद मतदान केंद्र पर ही होगी।
जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार गुरुवार 5 जनवरी को होने वाले मतदान में मझौली जनपद पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 24 के सदस्य के निर्वाचन के लिये तथा सिहोरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सरौली के सरपंच पद के लिये मतदान होगा।