लोकसभा निर्वाचन -2024 चुनाव का पर्व- देश का गर्व लोकसभा निर्वाचन- 2024
कटनी
लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जिले में मतदाता जागरूकता अभियान- स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद और जिला नोडल अधिकारी स्वीप व सीईओ जिला पंचायत श्री शिशिर गेमावत के मार्गदर्शन में जिले भर में विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहे हैं।
लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रोजाना दीवार लेखन, शपथ, निबंध एवं वाद विवाद प्रतियोगिता जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
इसी क्रम में विगत दिवस जिले के अंतर्गत आने वाले ग्रामों लखापतेरी, तखला, कन्हवारा, देवडोंगरा, कूड़ो, देवरा खर्द, हिरवारा आदि ग्रामों में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की टीम द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधी प्रेरक नारों का लेखन किया गया। इस दौरान ग्रामीण मतदाताओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से “घर- घर रंग लगायेंगे- वोट डालने जायेंगे“, “सारे काम छोड़ दो- सबसे पहले वोट दो“ जैसे नारों क लेखन का कार्य किया गया। इसी क्रम में नागरिकों द्वारा निष्पक्ष एवं नैतिक मतदान करने की शपथ ली जा रही है। जिले के महाविद्यालयों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाकर नवीन मतदाताओं को वोट का महत्व बताते हुए मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित किया जा रहा है।