छह जनवरी को होगा प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन
22 जनवरी तक ली जायेंगी दावे-आपत्तियां
जबलपुर
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक जनवरी 2024 की आर्हता तिथि के आधार पर जिले में फोटो मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 6 जनवरी से प्रारंभ होगा। इस दिन जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा। जहां आम नागरिक इसका अवलोकन कर सकेंगे तथा 6 से 22 जनवरी तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन कराने तथा नाम विलोपित कराने निर्धारित प्रारूप में दावे आपत्तियां दर्ज करा सकेंगे।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दावे-आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि के दौरान शनिवार 13 जनवरी और रविवार 14 जनवरी को विशेष अभियान भी चलाया जायेगा। मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन पर प्राप्त दावे-आपत्तियों का निराकरण 2 फरवरी तक किया जायेगा तथा हेल्थ पैरामीटर्स की जांच और निर्वाचन आयोग की अनुमति प्राप्त करने के बाद अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 8 फरवरी को किया जायेगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार सभी कार्यवाही समय पर पूरी करने के निर्देश दिये हैं। अपर कलेक्टर ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्वाचन आयोग द्वारा तय की गई प्री रिवीजन कार्यवाहियों को भी समय पर पूरा करने की हिदायत दी है।