मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार समस्त महाविद्यालयों में फरवरी 2024 में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना है।
जबलपुर
इसी कड़ी में जबलपुर संभाग के बालाघाट जिले के शासकीय महाविद्यालय लालबर्रा में शुक्रवार को विद्यालय स्तरीय मतदाता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मॉ सरस्वती जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र कुमार खण्डायत द्वारा अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता अभियान में भागीदारी करने एवं अपने परिवेश में मतदाताओं को जागरूक करने के प्रति प्रेरित किया गया। ईएलसी क्लब प्रभारी डॉ. संगीता मेश्राम ने मंच संचालन करते हुये विद्यार्थियों को मतदाता सूची में नाम जुडवाने, कटवाने, संशोधित करने की प्रक्रिया से संबंधित जानकारी प्रदान की। वहीं डॉ. प्रदीप कुमार भिमटे ने विद्यार्थियों को बिना किसी भय या दबाव के मतदान अधिकार के प्रयोग करने के लिये कहा गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त टीचर्स स्टॉफ एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा।