भटिंया टोला में फैल रही बीमारी, ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल
मझौली (जबलपुर)
जनपद पंचायत मझौली की ग्राम पंचायत दिवरी अमगवा के भटिंया टोला में उल्टी–दस्त (डायरिया) का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। बीते कुछ दिनों से गांव में लगातार कई लोग पेट दर्द, उल्टी और दस्त जैसी समस्याओं से पीड़ित हैं। इस बीमारी के तेजी से फैलने से गांव में भय और बेचैनी का माहौल बन गया है।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, अब तक दर्जनों लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि समस्या को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक न तो किसी प्रकार की मेडिकल टीम गांव में पहुंची है और न ही प्राथमिक उपचार की समुचित व्यवस्था की गई है।
ग्रामीणों का आरोप है कि चिकित्सा सुविधाओं की घोर कमी के कारण लोग घरेलू उपायों और झोलाछाप डॉक्टरों पर निर्भर हैं। इससे कई मरीजों की स्थिति और भी गंभीर हो गई है।
प्रशासनिक सक्रियता में देरी, अब जागा स्वास्थ्य विभाग
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हाल ही में मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी (BMO) डॉ. दीपक गायकवाड गांव पहुंचे और प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और हालात का जायजा लिया।
डॉ. गायकवाड ने आश्वासन दिया कि जल्द ही गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी।
साथ ही ज़रूरी दवाइयां और चिकित्सकीय सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
बीमारी का कारण साफ़ पानी और स्वच्छता की कमी?
स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में पीने के पानी की उचित व्यवस्था नहीं है। हैंडपंप और कुओं से आ रहे गंदे पानी के कारण ही यह बीमारी फैली है। वहीं, स्वच्छता की कमी और खुले में शौच भी संक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर सभी बीमार लोगों का मुफ्त इलाज किया जाए, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की जाए और गांव को सैनिटाइज किया जाए ताकि बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सके।