मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लगातार मांझी मछुआरा समाज से चुनावी घोषणा पत्रों में माझी समाज से किये वादों की वादाखिलाफी करती आ रही है
✍🏾 अमर नोरिया ( पत्रकार )
नरसिंहपुर
लोकतांत्रिक व्यवस्था में चुनाव के पहले जनता के बीच जाने के लिए जिस जनसंपर्क पत्र को लेकर राजनीतिक दल अपनी रीति नीति और कार्यों के वादे और आश्वासन लेकर जाते हैं और उन कार्यों को सरकार में आने के बाद समय रहते यहां तक कि सालों बीत जाने के बाद पूरा न करने और अपने घोषणा/जनसंकल्प पत्र की बातों को भुला देने और सत्ता में बने रहने के लिए हर चुनावों में वही घोषणा करने वाले राजनीतिक दलों के नेताओं और उन राजनीतिक पार्टियों के जिम्मेदारों की बड़ी बड़ी रैली,जनसभाओं में जा जाकर हम उनकी लोक लुभावनी बातों में कितने दिन और आते रहेंगे ? प्रदेश में कांग्रेस को कोसते कोसते हम 20 साल से भाजपा को वोट देकर प्रदेश में, पिछले 9 साल से केंद्र में पूर्ण बहुमत की डबल इंजन सरकार को चलवा रहे हैं किंतु इतना सब करने के बाद सत्ता में बैठे लोग जब अपने ही लिखे घोषणा पत्र और जन संकल्प पत्र पर वर्षों तक कार्य न करें तो उनसे यह सब सवाल खुलकर किये जाने की जरूरत हमारे सामाजिक संगठनों को है । हम ऐसे ही चुनावी घोषणा पत्रों में की गई घोषणाओं को पिछले 30 साल से पूरे किये जाने की उम्मीद लगाये बैठे हैं, किंतु सत्तालिप्त लालसा के चलते लोक लुभावनी घोषणा पत्र और संकल्प पत्र में कही व लिखी गई बातों पर हम मध्यप्रदेश में प्रमुखता से भाजपा को ही वोट देकर लगातार सरकार बनवा रहे हैं किंतु इसके बाद भी आज तक स्पष्ट रूप से भाजपा ने माझी आरक्षण को लेकर डबल इंजन होने के बाद हमारा कार्य पूर्ण नहीं किया है । प्रदेश में आनेवाले 2023 के विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा के लोग विभिन्न आयोजन व कार्यक्रमों के माध्यम से हमारे गांव,कस्बा,शहर में आयेंगे और जनसंपर्क ,जन सभाओं में सरकार के कार्यक्रमों व उपलब्धि गिनाएंगे इन आने वालों से हम 2008 से लेकर 2013 व 2020 के 28 जगह हुए उपचुनाव में किये वादे व चुनाव के पहले अपने घोषणा पत्र और संकल्प पत्र में जो कहा था वह माझी आरक्षण, तालाब आदि के पट्टे हमें क्यों नहीं दिया जा रहा है या उस पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है यह सवाल का जबाब अभी से मांगने के लिये तैयार रहना है और उन की गई घोषणाओं व कार्यों की चर्चाएं होने वाली बैठकों आदि में भी करते रहना है और समाजजनों को भी अवगत कराते रहना है