धनौरा जिला सिवनी
जिला सिवनी विकास खंड धनौरा ग्राम पंचायत पिण्ड्राबोड़ी सचिवों से परेशान ग्रामीणजन।
ग्रामीणों ने बताया कि रोजगार सहायक सचिव द्वारा 1 वर्ष पहले से कपिल धारा कूप निर्माण कार्य, समग्र आइ डी में नाम दर्ज करना। हेतु आवेदन लिए है जो अभी तक कोई जानकारी नहीं बताया जा रहा है । दोनों सचिव धनौरा में निवास करते हैं इनके चक्कर में प्रतिदिन धनौरा आते हैं और निराश हो कर घर चले जाते।
रिपोर्ट महेंद्र कौरेती