जबलपुर जिले के पाटन जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले खैरी गांव का मामला ग्राम वासियों का कहना है कि खैरी को बनाया जाए ग्राम पंचायत
पाटन
जबलपुर जिले के जनपद पाटन के खैरी गांव के निवासियों ने पंचायत चुनाव का बहिष्कार कर दिया। सूचना मिलने पर अपर कलेक्टर विमलेंद्र सिंह सहित एसडीएम ,तहसीलदार और पुलिस अमला मौके पर पहुंचा और गांव वालों को समझाने की कोशिश की। गांव वाले नहीं माने। खैरी गांव के लोगों की मांग है कि “जब तक हमारी खेरी ग्राम पंचायत नहीं बनाई जाती और उसमें आसपास के गांव को नहीं जोड़ दिया जाता तब तक हम मतदान नहीं करेंगे।दरअसल, ग्रामीणों का आरोप है कि पहले खैरी गांव एक पंचायत थी। जिसे कि बाद में ग्वारी गांव में मिला दिया गया। ग्रामीण इसमें भी संतुष्ट थे पर इस मर्तबा खैरी गांव को 5 किलोमीटर दूर धनेटा गांव में सम्मिलित कर दिया। ये बात गांव वालों को रास नहीं आई। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हमारे गांव का अस्तित्व खत्म करने की कोशिश की जा रही है। खैरी गांव की बातों को सुनने और वोटिंग शुरू कराने के लिए गांव मे एडीएम भी मौके पर पहुंची लेकिन उन्हें भी कुछ खास हासिल नहीं हुआ। गांव में अभी भी वोटिंग बंद है।
*चुनाव के दौरान हड़कंप*
मतदाताओं को मतदान केंद्र तक ले जाने में वाहन का उपयोग करने पर अपर कलेक्टर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी नमः शिवाय अरजरिया ने मझौली में कार्रवाई की। जहां मझौली जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत बनखेड़ी के बूथ नंबर 163 पर एक मारुति वैन को जप्त कर लिया गया है। मारुति वैन को जप्त करने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ हैं।
मझौली में ग्राम पंचायतों की संख्या 90 पाटन में 83 व शहपुरा में 84 है। शहपुरा में सांसद राकेश सिंह का आदर्श ग्राम कोलहा भी है। जिसमें भी मतदान किए जा रहे हैं।पाटन जनपद पंचायत में सरपंच के 15 एवं पंच के 615 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है तथा इस जनपद पंचायत में पंच के 448 पदों के कोई भी नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हुआ था। इसी प्रकार शहपुरा जनपद पंचायत में जनपद पंचायत सदस्य के दो पदों, सरपंच के 5 एवं पंच के 1058 पदों पर तथा मझौली जनपद पंचायत में पंच के 1067 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। शहपुरा जनपद पंचायत में पंच ने 202 एवं मझौली जनपद पंचायत पंच के 37 पदों पर कोई भी नामांकन प्राप्त नहीं हुआ था।
पाटन जनपद पंचायत में 1 लाख 03 हजार 325 मतदाता, शहपुरा जनपद पंचायत के 1 लाख 38 हजार 752 मतदाता एवं मझौली जनपद पंचायत के 1 लाख 21 हजार 428 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।