मझौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम काकरदेही में बीती रात ग्रामीणों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचे एक युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया।
मझौली जबलपुर
घटना 28 अगस्त 2025 की रात करीब 9:30 बजे की है।
जानकारी के अनुसार, स्थानीय निवासी अपने खेत में काम देख रहे थे, तभी सामुदायिक भवन काकरदेही के पास संदिग्ध गतिविधि देखी गई। ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो पाया कि एक युवक समर्सिबल मोटर की केबल वायर काट रहा था, जबकि उसका साथी पास में खड़ी मोटरसाइकिल के पास खड़ा था।
जैसे ही ग्रामीणों ने घेराबंदी की, मोटरसाइकिल के पास मौजूद युवक मौके से फरार हो गया। वहीं, वायर काट रहा युवक ग्रामीणों पर पत्थर फेंककर हमला करने लगा। इसी अफरा-तफरी में भागते समय वह दीवार से कूद गया और उसके पैर व सिर में चोट लग गई। ग्रामीणों ने तत्काल आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
आरोपी की पहचान मो. सिकंदर मंसूरी पिता मकशूद मंसूरी निवासी पंचमपुरा, थाना कटंगी, जिला जबलपुर के रूप में हुई है। आरोपी के पास से लगभग 70 फीट लंबी समर्सिबल वायर (कीमत करीब 4500 रुपये) जब्त की गई है।
ग्रामीणों के मुताबिक, इलाके में लगातार चोरी की घटनाओं से लोग परेशान हैं और इस बार उन्होंने स्वयं मोर्चा संभालते हुए आरोपी को पकड़ लिया
थाना मझौली पुलिस ने ग्रामीणों की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
आरोपी पर धारा 303(2) भादंवि (IPC) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है:
ग्रामीणों का कहना है कि “लगातार हो रही चोरियों से गांव का माहौल खराब हो रहा है। प्रशासन को गश्त बढ़ाना चाहिए ताकि ऐसे अपराधियों का मनोबल टूटे।
वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।