एक महीना से हैंडपंप खराब जवाबदार अनजान
गोसलपुर
जनपद पंचायत सिहोरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत धरमपुरा के चंडी माता मोहल्ला में मंदिर के पीछे लगा हैंडपंप पिछले एक महीने से खराब है और इसको सुधारने के लिए मुहल्ला के निवासियों ने अनेकों बार ग्राम पंचायत के सचिव पीएचई विभाग के अधिकारियों से निवेदन किया परंतु किसी ने नहीं सुनी लोगों ने बताया की इस मोहल्ले में न तो नल जल योजना का संचालन होता है न ही कोई प्राचीन जल स्रोत है सिर्फ एकमात्र हैंडपंप का सहारा है
वह भी एक महीने से बंद पड़ा है जिस कारण इस भीषण गर्मी में लोगों को पानी व निस्तार के पानी के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है वही इस संबंध में जब पीएचई के उपयंत्री से बात की गई तो उनका कहना है की उक्त हैंडपंप में पाइपलाइन कम है वाटर लेवल नीचे चला गया है परंतु जिला मुख्यालय में पाइप न होने के कारण उक्त हैंडपंप की पाइपलाइन नहीं बढ़ाई जा सकी मोहल्ला के निवासी जवाहरलाल राम प्रकाश सोनी शिव कुमार चौरसिया गुलाब प्रसाद चौरसिया प्रमोद कुमार चौरसिया रतनलाल चौरसिया गणेश चौरसिया आनंद चौरसिया निरंजन पटेल शिवराज पटेल संतोष चौरसिया लटोरेराम मुनीलाल कुर्मी ने बताया की पीएचई विभाग की अनदेखी के कारण गर्मी के मौसम में बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड रहा है जहां एक ओर केंद्र व प्रदेश की सरकार जल मिशन के तहत घर-घर जल पहुंचाने का दावा करती है वहीं इस मोहल्ले में पेयजल संकट को देखकर यह सब योजनाएं बोनी साबित हो रही है
मोहल्ला वालों ने बताया की शीघ्र ही इस संबंध में एक लिखित आवेदन जिला कलेक्टर को सौंप कर मौजूदा हालातों से अवगत कराया जाएगा