पाटन विकासखंड के कैमोरी गांव में रविवार सुबह ग्रामीणों ने राशन वितरण में हो रही अनियमितताओं के विरोध में पाटन-कटंगी मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया।
जबलपुर/पाटन
नाराज ग्रामीणों में महिलाएं, पुरुष और बच्चे तक सड़क पर उतर आए। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें साल में केवल आठ माह का ही राशन मिल पा रहा है, जबकि तीन माह की पर्ची काटने के बाद भी एक माह का ही राशन दिया जा रहा है।
घंटों तक चले इस विरोध प्रदर्शन से मार्ग पर सैकड़ों वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने कई बार इस समस्या की शिकायत संबंधित अधिकारियों से की, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला। राशन वितरण में गड़बड़ी और कालाबाज़ारी के आरोपों से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही राशन वितरण में सुधार नहीं हुआ, तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे। मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचकर लोगों को समझाने में जुटे हुए हैं।
वहीं प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य बिंदु:कैमोरी गांव के ग्रामीणों ने किया पाटन-कटंगी मार्ग जाम महिलाओं और बच्चों ने भी लिया प्रदर्शन में हिस्सा राशन वितरण में अनियमितता को लेकर भड़का आक्रोश
सैकड़ों वाहन फंसे, यातायात ठप
ग्रामीणों ने कहा — तीन माह की पर्ची काटकर एक माह का राशन, बाकी गायब”
अधिकारियों की अनदेखी पर लोगों में गुस्सा




