सिहोरा तहसील के मझगवां थाना क्षेत्र में मंगलवार को पांच वर्षीय मासूम बच्ची से दुष्कर्म की वारदात के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और आरोपित के घर पहुंचकर उसकी जमकर धुनाई कर दी।
जबलपुर/सिहोरा/
आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपित को गांव में ही सड़क किनारे बिजली के खंबे से बांध कर जूतों की माला पहनाई। जिसके बाद पुलिस को सूचना मिलते ही मझगवां थाना की पुलिस आनन फानन में मौके पर पहुंची और किसी तरह आरोपित को ग्रामीणों के गुस्से से बचाते हुए दुष्कर्म के आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने दुष्कर्मी के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया ।
मझगवां पुलिस थाना क्षेत्र के गांव में मंगलवार को मासूम बच्ची अपने घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रही थी। तभी वहां गांव का ही बराती कोल पहुंच आया और बराती ने बच्ची को पटाखा खरीदकर दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद बच्ची को अपने साथ नदी की तरफ ले गया। जहां पर उसने मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। वारदात कारित करने के बाद आरोपी बच्ची को नदी के किनारे वहीं छोड़कर भाग गया। जिसके बाद दर्द से कराहते हुए मासूम घर पहुंची। मां ने उसकी हालत देखी तो सहम गई। और मां ने बच्ची से पूछा तो उसने पूरी घटना मां को बताई। पीड़िता की मां बालिका को लेकर बाराती के घर पहुंची। उस समय वह घर पर नहीं मिला। इसी बीच ग्रामीणों को भी घटना की जानकारी लग गई। और ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ कर जमकर पीटा और बिजली के खंभे पर बांध दिया और जूतों की माला पहना दी।