मझौली जनपद पंचायत के ग्राम बीछी, दोनी, चनगंवा, पटौरी, काकरदेही आदि ग्रामों में निकाली गई
मझौली
विकास यात्रा का ढोल-ढमाके बजाकर स्वागत किया गया । कलश यात्रायें भी इन गांवों में निकाली गई । विधायक श्री अजय विश्नोई ने गांवों का पैदल भ्रमण कर लोगों से संवाद किया । इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों और केंद्र एवं राज्य शासन की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी । विधायक विश्नोई ने जनसंवाद के कार्यक्रमों में शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिया । उन्होंने स्वामित्व योजना के तहत आबादी भूमि के पट्टे भी वितरित किये । विश्नोई ने ग्राम काकरदेही में जलजीवन मिशन के तहत घर-घर जलापूर्ति करने की लगभग 62 लाख रुपये लागत की नल जल योजना का भूमिपूजन भी किया । पाटन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पाटन विकासखंड के ग्राम उजरोड, सुहास सहित आसपास के ग्रामों में भी विकास यात्रायें निकाली गईं ।