विकसित भारत संकल्प यात्रा बुधवार 27 दिसम्बर को जिले की 13 तथा गुरुवार 28 दिसंबर को जिले की 15 ग्राम पंचायतों में भ्रमण करेगीl
जबलपुर
इस दौरान यह यात्रा केंद्र शासन की विभिन्न योजनाओं से ग्रामवासियों को लाभान्वित करेगी तथा अन्य नवाचारी पहलों से देश में हो रहे विकास कार्यों का प्रत्येक गांव में प्रचार करेगीl
जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा जनपद पंचायत जबलपुर में 27 दिसंबर को ग्राम पंचायत बरगी और रेंगाझोरी एवं 28 दिसंबर को ग्राम पंचायत तिंसा और तिंसी, जनपद पंचायत मझौली में 27 दिसंबर को ग्राम पंचायत उमरिया जुझारी और मरहटी एवं 28 दिसंबर को ग्राम पंचायत अमगवां देवरी, तगबिहार और दोहतरा, जनपद पंचायत पनागर में 27 दिसंबर को ग्राम पंचायत सरसवां और गुडगवां एवं 28 दिसंबर को ग्राम पंचायत उमरियाचौबे और बम्हनौदा, जनपद पंचायत पाटन में 27 दिसंबर को ग्राम पंचायत बरोदाछेडी और छेंडी एवं 28 दिसंबर को ग्राम पंचायत कूडा और ककरहेटा, जनपद पंचायत शहपुरा में 27 दिसंबर को ग्राम पंचायत रमखिरिया और सगड़ा महगवां एवं 28 दिसंबर को ग्राम पंचायत कुसमी और नटवारा, जनपद पंचायत कुंडम में 27 दिसंबर को ग्राम पंचायत बघराजी एवं 28 दिसंबर को ग्राम पंचायत लहसर और धनवाही तथा जनपद पंचायत सिहोरा में 27 दिसंबर को ग्राम पंचायत रमखिरिया और बंधा एवं 28 दिसंबर को अलगोड़ा और घाटसिमरिया पहुंचकर केंद्र शासन की विभिन्न योजनाओं से वंचित रहे पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करेगी।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केंद्र शासन की विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों की ई-केवायसी, आधार अपडेशन, आयुष्मान कार्ड बनाने, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पात्र हितग्राहियों की पात्रता पर्ची बनाने, बैंको से जुड़ी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना एवं अटल पेंशन योजना का पात्र हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने तथा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन प्रदान करने हेतु संबंधित विभागों द्वारा शिविर लगाये जायेंगे। साथ ही ग्राम पंचायतों में मृदा परीक्षण एवं स्वाइल हेल्थ कार्ड बनाने कृषि विभाग द्वारा तथा प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि प्रमुख योजनाओं का लाभ पहुंचाने भी इन ग्राम पंचायतों में संबंधित विभागों द्वारा शिविर लगाये जायेंगेl प्रधानमंत्री प्रणाम योजना के अंतर्गत किसानों के समक्ष ड्रोन से फसलों पर नैनो यूरिया के छिड़काव का प्रदर्शन भी होगा। किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए भी स्टॉल लगाया जायेगा।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के भ्रमण के दौरान प्रचार रथों से केंद्र शासन की विभिन्न योजनाओं को प्रसारित किया जाएगा तथा प्रचार रथ से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का सन्देश नागरिकों को सुनाया जाएगा। नागरिकों को वर्ष-2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प दिलाया जायेगा। केन्द्र शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभांवित हितग्राही “मेरी कहानी मेरी जुबानी” की थीम पर अपने अनुभव साझा करेंगे। प्राकृतिक खेती अपनाने किसानों को प्रोत्साहित करने “माटी कहे पुकार के” की थीम पर स्कूली बच्चों द्वारा कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे।