त्योहार पर मझौली में घंटों जाम,
मझौली (जिला जबलपुर)।
श्रावण माह और रक्षाबंधन जैसे पर्वों के चलते नगर मझौली की मुख्य सड़कों पर बुधवार को घंटों तक भीषण जाम की स्थिति बनी रही।बाजारों में खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़ और यातायात के बिना नियंत्रण व्यवस्था के चलते सैकड़ों वाहन बीच रास्ते में फंसे रहे। स्थिति यह रही कि लोगों को एक किलोमीटर की दूरी तय करने में आधे से एक घंटे तक लग गए।
–यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप
नगर परिषद मझौली क्षेत्र के मुख्य चौराहे, सिहोरा रोड बचैया रोड कटंगी जबलपुर पोला रोड बस स्टैंड, सब्जी मंडी मार्ग पर यातायात व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई। कहीं भी न तो ट्रैफिक पुलिस तैनात थी और न ही नगर परिषद का कोई कर्मचारी मार्गदर्शन के लिए मौजूद था।
आमजन परेशान, व्यापार भी प्रभावित
स्कूल वाहन, एम्बुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाएं भी जाम में फंस गईं।
कई दुकानदारों ने बताया कि ग्राहक ट्रैफिक के कारण दुकान तक नहीं पहुंच पा रहे थे।
पैदल चलने वाले नागरिकों को सबसे अधिक दिक्कत हुई।
प्रशासन की चुप्पी
स्थानीय नागरिकों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि त्योहार के समय अतिरिक्त पुलिस बल और नगर परिषद कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जानी चाहिए थी, लेकिन स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण स्थिति बिगड़ गई।
लोगों का कहना है कि
1. त्योहारी सीजन में ट्रैफिक प्लान जारी किया जाए।
2. प्रशासन द्वारा वैकल्पिक मार्ग एवं पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित हो।
3. नगर परिषद व थाना मझौली संयुक्त रूप से यातायात प्रबंधन की रणनीति बनाए