3 वर्ष पहले सेंट्रल बैक के पास हो चुकी है घटना फिर भी नही जागा नगर परिषद का अमला
मझौली जबलपुर
कुछ वर्ष पहले ही सिहोरा रोड स्थित सेंट्रल बैक के पास दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी इसके बाद भी नगर परिषद प्रशासन नही जागा न जाने और कितनों की जान लेने के बाद जागेगा
बैंक के पास पार्किंग व्यवस्था न होने से बाहर ङी खड़े उपभोक्ताओं के अव्यवस्थित वाहन।
प्रतिष्ठान पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं
मुख्य मार्गों में संचालित प्रतिष्ठानों व शासकीय विभागों में काम से आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं है। जिससे लोग अपने वाहनों को सड़कों के किनारे व सड़कों पर ही खड़ी कर देते है। वही बाजार में बैंक, कपड़ों की दुकानें व विभिन्न दुकानों के सामने खड़ी अव्यवस्थित वाहन राहगीरों के लिए मुश्किलें पैदा कर रही है। मार्गों में संचालित इन प्रतिष्ठानों में समुचित पार्किंग व्यवस्था न होने से दो पहिया व चार पहिया वाहन मार्ग का रोड़ा बन गए है।
इन जगहों पर बनी हुई है समस्या
जबलपुर रोड, सिहोरा रोड, पोला चौराहा, बचैया रोड, कटंगी रोड, सब्जी मंडी सहित अन्य जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था न होने की वजह से सुबह से लेकर देर शाम तक यातातात व्यवस्था लड़खड़ा जाती है। जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को दिनभर मेें कई बार ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है।
प्रशासन को पार्किंग स्थल तैयार करना चाहिए
बाजार में प्रशासनिक अफसरों को पार्किंग स्थल तैयार करना चाहिए। जिससे सड़क किनारे अव्यवस्थित वाहन खड़े न होें। ऐसा करने से नगर की बिगड़ती यातातात व्यवस्था में काफी सुधार हो जाएगा। |
कोई प्रयास होते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं
नगर की यातायात व्यवस्था में सुधर कराए जाने को लेकर स्थानीय प्रशासन के द्वारा कोई प्रयास नहीं दिखाई दे रहे हैं। जिसकी वजह से राहगीरों को आवागमन करते समय काफी परेशानी होती है।
कई बार मांग की, लेकिन सुनवाई आज तक नहीं
नगर की बिगड़ती हुई यातायात व्यवस्थाओं में सुधार कराए जाने को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अफसरों से मांग की जा चुकी है, लेकिन सुनवाई अआज दिन तक नहीं हुई।