कलेक्टर ने किया एनएमटी और सिविक सेंटर पार्क का निरीक्षण
17 महिला गार्डों के कंधों पर रही सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुरक्षा
जबलपुर, 29 दिसम्बर, 2022
प्रदेश में पर्यटन विकास को गति देने के मकसद से मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड (एमपीटीबी) बहुआयामी कार्य कर रहा है। महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना के अंतर्गत 17 महिला सुरक्षाकर्मियों को 24 दिवसीय ट्रेनिंग दी गई और गुरुवार को भंवरताल ऑडिटोरियम में आयोजित जलम कार्यक्रम में बतौर सुरक्षा गार्ड इन युवतियों ने अहम भूमिका अदा की।
मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड के सलाहकार जेंडर डॉ आलोक चौबे ने बताया कि इत्यादि फाउंडेशन द्वारा स्मार्ट सिटी और नगर निगम के सहयोग से आयोजित जलम कार्यक्रम में भारत के विभिन्न 10 राज्यों से आये चित्रकार, गीतकार, संगीतकार, कवि आदि कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम स्ट्रीट कल्चर भंवर ताल गार्डन में आयोजित किया गया। जिसमें 17 महिला गार्डों की तैनाती रही । सामाजिक संस्था बाय पास के परिजोजना निदेशक विवेक दीक्षित और परियोजना समन्वयक प्रकाश राय ने बताया कि महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना के अंतर्गत इन गार्डों के अलावा भेड़ाघाट में महिला गाइडों को भी तैयार किया गया है । जो बाहर से आने वाले पर्यटकों को धुआंधार, पंचवटी आदि स्थलों का भ्रमण करा रही हैं।
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने आज गुरुवार की देर शाम भातखण्डे संगीत महाविद्यालय मदनमहल स्टेशन रोड से नवभारत चौक तक स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित नॉन मोटराइज्ड ट्रांजिट (एनएमटी) का अवलोकन किया। इसके पहले उन्होंने सिविक सेंटर स्थित स्मार्ट सिटी द्वारा विकसित पार्क का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर स्मार्ट सिटी की सीईओ निधि सिंह राजपूत एवं कार्यपालन यंत्री शिवेंद्र सिंह भी मौजूद थे।