3 दिन जबलपुर व तीन दिन रीवा से चलेगी वंदे भारत ट्रेन
भोपाल
यह है संभावित रूट
जबलपुर से इंदौर रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलाने का जो संभावित रूट तय किया गया है उसके अनुसार जबलपुर, इटारसी,भोपाल, उज्जैन इसके बाद इंदौर इसके अलावा अगर 3 दिन रीवा से इंदौर रूट पर इस ट्रेन को चलाया जाता है तो रीवा से प्रारंभ होकर सतना, कटनी, दमोह,सागर, बीना, उज्जैन होते हुए ट्रेन इंदौर पहुंचेगी