मिशन इंद्रधनुष 5.0 :-
जबलपुर
राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत मिशन इंद्र धनुष 5.0 अभियान में जबलपुर जिले के ब्लाक बरगी के पहुंच विहीन डूब क्षेत्र ग्राम कठौतिया एवं भिडकी के पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों का टीकाकरण किया गया। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ रश्मि भटनागर ने बताया कि टीकाकरण कार्य के लिए बरगी बांध में औसत से अधिक पानी होने के कारण मोटर वोट एवं कश्ती से जाना संभव नहीं हो पाने के कारण मंडला जिले के ग्राम बीजाडांडी से होते हुए लगभग 150 किलोमीटर की दूरी तय कर डूब प्रभावित कठौतिया एवं भिडकी में टीकाकरण कार्य एवं ग्राम वासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस कार्य को सफल बनाने में एमपीडब्ल्यू मुकेश अवस्थी, एएनएम परवतिया उईके, आशा कार्यकर्ता रेखा यादव का विशेष योगदान रहा।