कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती वंदना वैद्य ने नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 सफल संचालन हेतु नगरीय निकायवार सेक्टर (जोनल) अधिकारी नियुक्त किया है
शहडोल
जिन अधिकारियों की नियुक्त की है कि उनमें नगर पालिका परिषद शहडोल हेतु श्री अभय सिंह उपायुक्त सहकारिता विभाग को मतदान केन्द्र 1 ,2 ,3 ,4 ,5 ,6 ,7, 8, 9 श्री शिवेन्द्र सिंह परिहार उप संचालक सामाजिक न्याय शहडोल को मतदान केन्द्र 10, 11, 12, 13, 14, 15 ,16 ,17, 21 ,22, 34, 35, श्री प्रतीक खरे कार्यपालन यंत्री जल संसाधन शहडोल को मतदान केन्द्र 18, 19, 20, 23 ,24 ,25, 26, 27, 28, 29 ,30, 48, श्री फूल सिंह मरपाची जिला शिक्षा अधिकारी को मतदान केन्द्र 31, 32 ,33, 36 ,37, 38 ,39, 40, श्री सीडी सोनारे कार्यपालन यंत्री मध्य प्रदेश गृह निर्माण मंडल शहडोल को मतदान केंद्र 41, 42 ,43 ,44 ,45 ,46, ,47, 50 ,51 ,52, 53, श्री नागेश पेंड्रो उपसंचालक ग्राम एवं नगर निवेश शहडोल को मतदान केंद्र 54 ,55 ,56, 57, 58, 60, 61, 59, 62, 63, 64, श्री बी. बी. एस. चौहान संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं शहडोल को मतदान केंद्र 65 ,66, 67, 68, 69, 70, 71, 72, 76, 77 श्री आरपी झारिया परियोजना संचालक आत्मा परियोजना कृषि विभाग को मतदान केंद्र 73 ,74, 75 ,78, 79, 80, 81, 82, 83,श्री मनोज लारोकर सहायक संचालक महिला बाल विकास शहडोल को मतदान केंद्र 84, 85 ,86, 87,88, 89 ,90, 91, 92, 93 एवं श्री अशोक मरावी सहायक यंत्री जनपद पंचायत सोहागपुर, श्री एच.पी. नामदेव जिला मलेरिया अधिकारी श्री राजेंद्र सिंह सहायक यंत्री जल संसाधन को रिजर्व हेतु नियुक्त किया गया है। नगर परिषद बुढार हेतु श्री एस. के. नाग सहायक महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क शहडोल को मतदान केंद्र 1, 2 ,3, 4, 5, 6 ,11, 12, 13, 14, 15, श्री अनुराग पटेल भू संरक्षण अधिकारी शहडोल को मतदान केंद्र 6 ,7 ,8, 9 ,10,1 6, 17 ,18, 19 ,20 एवं श्री विजय केशरवानी सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी बुढार, श्री एम खान सहायक यंत्री जनपद पंचायत बुढार को रिजर्व हेतु नियुक्त किया गया है।
नगर परिषद जयसिंह नगर हेतु श्री जे.पी. नापित परियोजना प्रशासक बैगा विकास अधिकरण शहडोल को मतदान केंद्र 1, 2 ,3, 4, 5, 6 ,7 ,8, श्री हरीश त्रिपाठी महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र शहडोल को मतदान केंद्र 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15 एवं श्री बीके गोहिया सहायक प्रबंधक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, श्री बीएम खंगार अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग जयसिंहनगर को रिजर्व हेतु नियुक्त किया गया है।