मचेगी बीजेपी और कांग्रेस में खलबली
भोपाल
मध्य प्रदेश संयुक्त मोर्चा लड़ेगा 230 विधानसभा सीटों पर मध्य प्रदेश संयुक्त मोर्चा ने विधानसभा चुनाव का फूंका बिगुल
मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे राजनीतिक पार्टियां सक्रिय होने लगी हैं।
आज मध्य प्रदेश संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील सिंघल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि हम विधानसभा की 230 सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारने जा रहे हैं और हमें पूरी उम्मीद है की जनता हमें पूरा समर्थन देगी
सुशील सिंघल ने बीजेपी और कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों ही पार्टियां एक ही सिक्के के दो पहलू हैं क्योंकि बीजेपी प्रदेश में लगातार अपनी सरकार बना रही है मगर प्रदेश के लोगों के लिए आज तक कोई सुविधा नहीं दी है प्रदेश की जनता रोजगार, महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, इनसे बेहद परेशान है उन्होंने कहा की बीजेपी सरकार लगातार कर्ज पर कर्ज ले रही है जिससे मध्यप्रदेश गर्त की ओर जा रहा है तो वहीं कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस अगर विधानसभा चुनाव जीत जाती है तो क्या हुआ उसके विधायक बिक जाते हैं मगर हमारी पार्टी और हमारी पार्टी के लोग इस तरह के नहीं हैं वह मध्य प्रदेश में विकास चाहते हैं रोजगार चाहते हैं युवाओं को शिक्षा देना चाहते हैं ,
इधर संयुक्त मोर्चा की बैठक में कई पार्टियों के लोग शामिल हुए तो वहीं मायावती सरकार में श्रम मंत्री रहे बादशाह सिंह ने भी पार्टी का दामन थाम लिया है
बता दें कि ये वही बादशाह हैं जिन पर समाजवादी पार्टी के समय 2012 में 1 हजार करोड़ रुपए से अधिक के घोटाले का आरोप लगा था और फिर जेल की हवा भी खाना पड़ी थी वह भी इस संयुक्त मोर्चा पार्टी में शामिल हो गए हैं उन्होंने कहा है कि आज हमारे ऊपर हिंदुस्तान में किसी भी अदालत में हमारा कोई केस नहीं है हम पर झूठे आरोप लगाए गए थे हालांकि जो भी हो अब बाहुबलियों की नजर मध्य प्रदेश की विधानसभा सीटों पर है जो बीजेपी और कांग्रेस के लिए मुसीबत का पहाड़ खड़ा कर सकती हैं ।