मप्र में परिवहन विभाग के भ्रष्टाचार पर गडकरी ने लिखा सरकार को पत्र
मध्यप्रदेश में टोल नाकों पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा चेक पोस्ट एंट्री के लिए बड़े पैमाने पर हो रही रिश्वतखोरी के बारे
भारत सरकार के ईमानदार परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार को RTO चेक पोस्ट की भारी भरकम भ्रस्टाचार को बंद करने के लिए लिखित में एक पत्र लिखा है । धन्यवाद गडकरी जी ..!
नरसिंहपुर जिले में जबलपुर से जलगांव जाने की टोकन पर्ची भी इस भ्रष्टाचार का सबूत है .. में इस चेक पोस्ट पर गाड़ी मालिकों द्वारा अधिकारियों से कई वार निवेदन किया गया द्वारा विरोध किया गया है। एंट्री चेक पोस्ट पर गाड़ी के सारे कागजात ठीक पाए जाने पर और गाड़ी अंडरलोड पर पाए जाने पर किसी भी प्रकार की एंट्री भरने का प्रावधान नहीं है। फिर भी ट्रक ड्राइवरों एवं मालिकों को परेशान किया जाता है इससे पहले भी इस विषय में प्रार्थना की गई थी लेकिन इस समस्या का कोई भी हल अभी तक नहीं निकला है। जिसकी वजह से मध्यप्रदेश का नाम खराब हो रहा है। इस निवेदक के द्वारा उजागर किए गए मुद्दों के बारे में संज्ञान लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जाने की जरूरत है।
मप्र में परिवहन विभाग में चल रहे बेतहाशा भ्रष्टाचार से मप्र ही नहीं दूसरे राज्यों के लोग भी परेशान हैं। मामला केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी तक पहुंचने के बाद गडकरी ने मप्र सरकार को पत्र लिखा है। मुख्यसचिव को भेजे गए पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को भी भेजी गई है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का 16,जुलाई’2022 का यह पत्र यूं तो बहुत विनम्र भाषा में है,और मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव को संबोधित है,लेकिन हमारे प्रदेश के सुशासन के दावों को आईना दिखाता है।