केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोमवार की शाम लोहिया पुल पहुंचकर वरिष्ठ समाजसेवी स्व. सुभाष चंद्र बैनर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
जबलपुर
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री नड्डा ने परिसर में सिंदूर का पौधा लगाया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने भी अशोक का पौधा लगाकर बैनर्जी परिवार के सदस्यों से भेंट की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि श्रद्धेय सुभाष चंद्र बैनर्जी की अलग-अलग क्षेत्रों में उज्जवल व सामाजिक पहचान रही है। उन्होंने मन के पवित्र भाव से श्रद्धा पूर्वक उनको नमन करते हुए कहा कि आज वे अपने मंत्रियों के साथ उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित कर उन्हें याद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्रीमती जयश्री बैनर्जी ने भी राजनैतिक दायित्वों का निर्वहन किया। इस अवसर पर उन्होंने केन्द्रीय मंत्री श्री नड्डा द्वारा प्रदाय की गई सौगातों का भी आभार व्यक्त किया।
पुष्पांजली अवसर पर लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह राज्य सभा की सदस्य श्रीमती सुमित्रा वाल्मीकि, सांसद खजुराहो श्री विष्णुदत्त शर्मा, सांसद आशीष दुबे, विधायक सर्व श्री हेमंत खंडेलवाल, अशोक रोहाणी, डॉ अभिलाष पांडे एवं नीरज सिंह तथा नगर निगम अध्यक्ष श्री रिकुंज विज, हितानंद शर्मा, भाजपा के नगर अध्यक्ष श्री रत्नेश सोनकर सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।