केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं इस्पात राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने शनिवार 9 सितंबर को सुबह 10 बजे मण्डला जिले के ग्राम जेवरा से कार द्वारा मझौली पहुँचेंगे
जबलपुर
श्री कुलस्ते मझौली, इन्द्राना, पनागर, नूनपुर और पाटन में जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होंगे तथा शाम 4 जबलपुर से वायुयान द्वारा नईदिल्ली प्रस्थान करेंगे।