मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशा के अनुरूप प्रत्येक पात्र हितग्राही को शासकीय योजना से लाभान्वित करने के लिए कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर जिले के सभी अनुविभागों की ग्राम पंचायतों और नगरीय वार्डों में जिला प्रशासन द्वारा तैयार कैलेंडर के अनुसार निर्धारित अलग-अलग तिथियों में शिविरों का किया जा रहा है।
कटनी
सीएम जनकल्याण शिविरों के माध्यम से विभिन्न विभागों की हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी से आमजन को अवगत कराया जा रहा है और पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन कर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में अभियान के अंतर्गत गुरूवार 16 जनवरी को जिले की जनपद पंचायत बड़वारा के अंतर्गत 2 ग्राम पंचायतों झरेला और बिजौरी में मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का आयोजन किया गया है। इसके अतिरिक्त जनपद पंचायत बहोरीबंद की ग्राम पंचायत बंधी, धूरी जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत खमरिया, खमतरा और कोठी जनपद पंचायत कटनी की ग्राम पंचायत पूछीं व कैलवारा कला सहित जनपद पंचायत रीठी की ग्राम पंचायत पौड़ी, इमलाज और जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ की ग्राम पंचायत कुटेश्वर व चपना में जनकल्याण शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
शिविरों की सुचारू व्यवस्था के लिए सेक्टर अधिकारी, सहायक सेक्टर अधिकारी और सर्वे दल प्रभारी की नियुक्ति भी की गई है। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने क्षेत्रवासियों से बड़ी संख्या में इन शिविरों में पहुंचकर लाभ प्राप्त करने की अपील की है।