युवाओं को अपनी इच्छाशक्ति और सपनों को पूरा करने हेतु उत्साहित करने तथा जीवंत और नवाचारी युवा संस्कृति का विकास, सकारात्मक परिवर्तन को गति देने के साथ ही
कटनी
विभिन्न विभागों और क्षेत्रों के युवा के बीच नेटवर्किंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव के मुख्य आथित्य में सोमवार 11 मार्च को दोपहर 3 बजे से 6. बजे तक कुशाभाऊ ठाकरे हॉल, भोपाल में प्रदेश स्तरीय युवा केन्द्रित कार्यक्रम स्पार्क एमपी विकसित मध्यप्रदेश, विकसित भारत” आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।भागीदार “स्मार्ट एमपी 2024” में लगभग 500-700 युवा व्यक्तिगत रूप से सम्मिलित होंगे।
अपर कलेक्टर साधना परस्ते ने शासकीय तिलक महाविधालय, शासकीय पोलीटेक्निक कालेज, शासकीय कन्या महाविधालय के प्राचार्य तथा जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र जिला को मुख्यमंत्री श्री यादव जी के लाईव आयोजित कार्यक्रम को अपनी संस्था से संबंधित स्थानीय युवा एचीवर एवं स्थानीय युवाओं की उपस्थिति में जिला से न्यूनतम 500 यंग अचीवर्स एवं युवाओं को वर्चुअल रूप से जोडा जाना हैं तथा कार्यक्रम का लाईव प्रसारण संस्थान में कराए जाने के निर्देश दिए है। कार्यक्रम का लाईव प्रसारण कलेक्ट्रेट व्ही.सी. कक्ष में भी किया जाएगा ।
उल्लेखनीय है की विकसित मध्यप्रदेश, विकसित भारत के लक्ष्य के तहत “स्पार्क एमपी 2024” कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में युवा अचीवर को सम्मानित किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम मध्यप्रदेश के युवाओं की असाधारण उपलब्धियों को प्रदर्शित करते हुए प्रदेश के युवाओं को प्रेरणा प्रदान करने के लिए मंच प्रदान करेगा। कार्यक्रम द्वारा विकसित मध्यप्रदेश में युवाओं की भूमिका को भी उजागर किया जाएगा।