विश्व शौचालय दिवस के समापन पर सर्वश्रेष्ठ शौचालय हेतु जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मेहरा ने वीरेंद्र दाहिया को प्रमाण पत्र प्रदान कर किया सम्मानित
कटनी (10 दिसंबर)-
भारत सरकार और राज्य शासन के निर्देशों पर “हमारा शौचालय हमारा सम्मान” अभियान, विश्व शौचालय दिवस 19 नवंबर से मानवाधिकार दिवस 10 दिसंबर तक जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत निर्देशानुसार विविध प्रकार की गतिविधियों का आयोजन जिले भर के ग्रामीण क्षेत्रों में किया गया। विश्व शौचालय दिवस के समापन पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता रमेश मेहरा द्वारा जनपद पंचायत कटनी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गुलवारा के निवासी वीरेंद्र दाहिया को सर्वश्रेष्ठ शौचालय हेतु जिला स्तर से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया l स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक श्री कमलेश सैनी ने बताया कि हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान के दौरान जनपद पंचायत कटनी की ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर व्यक्तिगत शौचालय के उपयोग एवं महत्व हेतु जागरूकता बढ़ाये जाने वाले कार्यक्रम आयोजित किए गए। जनपद पंचायत कटनी को खुले में शौच से मुक्त बनाए रखने हेतु ग्राम स्तरीय निगरानी समितियां को सजग एवं सक्रिय किया गया। हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान के तहत व्यक्तिगत घरेलू शौचालयों की साज सज्जा प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। पंचायत स्तर से सर्वश्रेष्ठ साज-सज्जा किए गए श्रेष्ठ शौचालय की फोटो ब्लॉक स्तर पर बुलाई जाकर ब्लॉक स्तर से सर्वश्रेष्ठ एक हितग्राही मैंकू सिंह गौड़ पिता कल्याण सिंह गौड़ ग्राम पंचायत खमतरा के हितग्राही का चयन किया गया। इसी प्रकार सामुदायिक शौचालय मे आवश्यक सुधार कार्य कराए गए। अभियान के दौरान शौचालय विहीन परिवारों का सर्वे कराते हुए पात्र परिवारों का चिन्ह्यांकन कराया गया है जिन्हें पोर्टल में दर्ज कराया गया जिन्हे शौचालय निर्माण उपरांत प्रोत्साहन राशि प्रदाय किए जाने स्वीकृति पत्र हितग्राहियो को वितरित किये गए। उक्त प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तैयार कराए गए हैं जो कि प्रारंभ होने वाले मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविरों में जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रदाय किए जाएंगे।