रोजगार दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम
जबलपुर, 04 नवम्बर, 2022
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस एक नवम्बर से शुरू हुई सात दिवसीय गतिविधियों के तहत आज रोजगार दिवस पर मानस भवन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में शासन द्वारा प्रायोजित विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं में 3 हजार 676 हितग्राहियों को 39 करोड़ 78 लाख 86 हजार रुपये के ऋण की स्वीकृति पत्र वितरित किये गये।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान धार ज़िले के पीथमपुर से संबोधित करते हुए युवाओं को स्वालंबी और आत्मनिर्भर बनाने में केन्द्र एवं राज्य शासन की स्वरोजगार ऋण योजनाओं को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि एक समय था जब स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए ऋण लेना काफी मुश्किल हुआ करता था, तब ब्याज दरें भी अधिक थीं और बिना गारंटी के लोन प्राप्त करना किसी भी तरह संभव नहीं था। लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की केन्द्र सरकार और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व की मध्यप्रदेश सरकार ने न केवल स्वरोजगार हेतु ऋण प्राप्त करने की प्रक्रिया को आसान बनाया है बल्कि अब ब्याज पर अनुदान दिया जाने लगा है और बैंकों को ऋण वापस लौटाने की गारंटी भी सरकार ले रही है।
केंद्र और राज्य वर्तमान सरकार की नीतियों का ही परिणाम है कि अब बैंक खुद हितग्राहियों के स्वरोजगार हेतु ऋण देने आगे आ रहे हैं। शासन की इन नीतियों के फलस्वरूप युवाओं की सोच में भी बदलाव आया है युवा अब सरकारी नौकरी की अपेक्षा खुद का व्यवसाय या उद्योग स्थापित करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। युवाओं की सोच अब रोजगार पाने वाले की जगह रोजगार देने वाले की बनती जा रही है। युवाओं के आत्म निर्भर बनने से ही प्रदेश और देश भी आत्मनिर्भर बनेगा।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की केन्द्र सरकार एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की प्रदेश सरकार की नीतियों के फलस्वरूप शासकीय नौकरी की अपेक्षा स्वयं का रोजगार स्थापित करने की इच्छा रखने वाले युवाओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और मध्यप्रदेश की सरकार द्वारा नियमों और प्रक्रियाओं को आसान बना दिये जाने से युवाओं में भी स्वरोजगार ऋण योजनाओं को लेकर उत्साह का संचार हुआ है।
रोजगार दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक द्वय द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश गान भी प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में जिन हितग्राहियों को स्वरोजगार योजनाओं के तहत लाभान्वित किया गया उनमें प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 2 हजार 098 हितग्राहियों को 4 करोड़ 02 लाख रुपये मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत 140 हितग्राहियों को 8 करोड़ 97 लाख 40 हजार रुपये, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 43 हितग्राहियों को 2 करोड़ 02 लाख 06 हजार रुपये तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के ऋण 573 हितग्राहियों को 11 करोड़ 32 लाख 50 हजार रुपये के ऋण के स्वीकृति एवं वितरण पत्र प्रदान किये गये। इसी प्रकार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला स्व. सहायता समूहों को 13 करोड़ 20 लाख रुपये, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत 13 हितग्राहियों को 24 लाख को वितरित क्रेडिट लिंकेज शामिल है।
रोजगार दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम के प्रारंभ में महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र विनीत रजक ने स्वरोजगार ऋण योजनाओं के तहत चालू वित्तीय वर्ष में नवम्बर माह तक की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में 4 नवंबर तक जिले में 59 हजार 658 हितग्राहियों को विभिन्न स्वरोजगार ऋण योजनाओं के तहत 399.19 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया जा चुका है। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में 391 हितग्राहियों को 25 करोड़ 44 लाख रुपये का ऋण वितरित कर जबलपुर जिला प्रदेश में शीर्ष पर है। इसी प्रकार प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में हितग्राहियों को 6 करोड़ 72 लाख ऋण प्रदान कर जिले ने 153 फीसदी उपलब्धि हासिल की है।
रोजगार दिवस के कार्यक्रम के अवसर पर रोजगार मेला का आयोजन भी किया गया था। कार्यक्रम में धार जिले के पीथमपुर में आयोजित रोजगार दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन का सीधा प्रसारण भी किया गया था।