जिला शिक्षा अधिकारी श्री पी.पी.सिंह नें सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत बालिका छात्रावास स्लीमनाबाद, विकासखण्ड बहोरीबंद में वित्तीय अभिलेखों का नियमानुसार संधारित होने तथा वित्तीय संहिता के प्रावधानों के तहत शासकीय राशि के व्यय किये जाने संबंधी जांच हेतु तीन सदस्यीय दल का गठन किया गया है।
कटनी
गठित दल में गोविन्द सिंह ठाकुर सहायक ग्रेड-1 कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी रीठी, अनिल कुमार खंपरिया लेखापाल कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तथा कमलेश कुमार बर्मन कनिष्ठ लेखा परीक्षक कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कटनी को नियुक्त किया जाकर छात्रावास के वित्तीय अभिलेखों का अंकेक्षण कर प्रतिवेदन 5 दिवस में कार्यालय में प्रस्तुत करनें के निर्देश दिए गए है।