जन आशीर्वाद, 14.: मंदिरों में की पूजा अर्चना साधु संतों का लिया आशीर्वाद.
पंकज पाराशर छतरपुर✍️
बुंदेली जनता को नमन कर कुं इंद्रविक्रम सिंह बुंदेला (इन्दर राजा) ने अपनी पत्नी श्रीमती उमा इंद्रविक्रम सिंह बुंदेला का 14.मातगुवाँ जिला पंचायत क्षेत्र से छतरपुर में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल करवाया l जनसैलाब और काफिले के साथ श्रीमती उमा इंद्रविक्रम सिंह बुंदेला निर्वाचन करने पहुंची, वह जिला पंचायत का चुनाव लड़ रही है l इंद्रविक्रम सिंह बुंदेला (इन्दर राजा) ने हाथ जोड़कर आशीर्वाद लिया और कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए जी जान लगा दूंगा, जन सेवा में जीवन भर करता रहूंगा l आप सभी अपनी बहू श्रीमती उमाइंद्रविक्रम सिंह बुंदेला को अपना मत देकर जन सेवा का अवसर दें l हजारों समर्थकों ने नामांकन में पहुंचे l क्षेत्र में पहुंचकर जनसंपर्क करने के साथ इंद्रविक्रम सिंह बुंदेला (इन्दर राजा) ने जनता जनार्दन से बहु श्रीमती श्रीमती उमा इंद्रविक्रम सिंह बुंदेला को जिताने की अपील की l समर्थकों और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है l