11 हजार 807 परीक्षार्थी हुए परीक्षा मे शामिल
कटनी
कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के निर्देशन में जिले के अन्तर्गत 15 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के असाक्षरों को साक्षर किए जाने के उद्देश्य से उल्लास- नवभारत साक्षरता कार्यकम संचालित है। जिसके अंतर्गत रविवार को मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक जिले के सभी विकासखण्डो बडवारा, बहोरीबंद, ढीमरखेड़ा, कटनी, रीठी एवं विजयराघगढ़ के सामाजिक चेतना केन्द्रों में संपन्न हुई।
जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र के.के. डेहरिया ने बताया कि जिले के रविवार को आयोजित मूल्यांकन परीक्षा के दौरान समस्त 6 विकासखण्डों हेतु पंजीकृत कुल 25 हजार 294 असाक्षरों में से 11 हजार 807 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए।
नवसाक्षर साक्षरता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ऐसे नवसाक्षरों को शिक्षित करना है जो पूर्व मे शिक्षा प्राप्त कर चुके हैै किन्तु उनके पास किसी भी प्रकार का प्रमाणीकरण नहीं है।