दोनों शिक्षकों को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस
कटनी
जिला शिक्षा अधिकारी पी पी सिंह ने शुक्रवार को शा.उ.मा.वि. खड़ौला संकुल शा.उ.मा.वि. वेंकट वार्ड का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान श्रीमती ऋचा लिटोरिया, उ.मा. शिक्षक एवं श्री लक्ष्मीकांत गुप्ता, उ. मा. शिक्षक उच्च पद प्रभार बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाये गये।
डी ई ओ ने संकुल प्राचार्य को निर्देशित किया है कि शा.उ.मा.वि. खड़ौला में शुक्रवार 7 फरवरी को अनुपस्थित दोनों शिक्षको को अनुपस्थिति दिवस का अवैतनिक किया जाता है।बोर्ड परीक्षा का समय नजदीक होने के बावजूद भी शिक्षकों के द्वारा लापरवाही की जा रही है ,जो क्षम्य नहीं है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा दोनों शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर कहा है कि आपका उक्त कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के विपरीत कदाचरण की श्रेणी में आता है।
इसलिए आप लोगों को इस कृत्य के लिये कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर निर्देशित किया जाता है कि आप अपना स्पष्टीकरण तीन दिवस में इस कार्यालय में प्रस्तुत करें कि क्यों न आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जावे? आपका जवाब समय-सीमा में प्राप्त न होने एवं समाधान कारक न पाये जाने पर आपके विरूद्ध म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियत्रण तथा अपील) नियम 1966 के प्रावधान अनुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी, जिसके लिये आप स्वयं उत्तरदायी होगें। स्पष्टीकरण विद्यालयीन समय उपरांत ही समक्ष में प्रस्तुत करें।